3.5 C
Munich
Thursday, January 15, 2026

शहर में अब रात को होगी सड़कों की सफाई : एमआईसी की बैठक में विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

Must read

रायगढ़। शहर में सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित करने और स्वच्छ शहर की श्रेणी में रायगढ़ को अग्रणी स्थान प्राप्त करने के लिए रात्रि कालीन स्वीपिंग, क्लीनिंग कार्य भी जल्द शुरू होगा। गुरुवार को हुई मेयर इन काउंसिल (एमएमआईसी) की बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई।

महापौर जीवर्धन चौहान की अध्यक्षता में एमएमआईसी की बैठक दोपहर 12:00 बजे से शुरू हुई। बैठक में निगम सचिव राम नारायण पटेल ने महापौर श्री चौहान की अनुमति से एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक में सबसे पहले इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दुखद सहारा पेंशन के पात्र हितग्राहियों के प्रकरणों को स्वीकृत किया गया। इसी तरह राष्ट्रीय परिवार सहायता के अंतर्गत पात्र 17 प्रकरणों को स्वीकृति दी गई। वार्ड क्रमांक 2 बाबा दुकान से दिवाकर घर तक आरसीसी नाली, केवड़ा बड़ी चौक से ढिमरापुर चौक तक नाली निर्माण, वेयर हाउस मणि कंचन केंद्र के पास कोसाबाड़ी में ऑक्सीजोन निर्माण को स्वीकृत किया गया।

इसी तरह शासन के निर्देशानुसार सहायक ग्रेड 3 के 7 पद, स्वच्छता निरीक्षक के एक पद, राजस्व निरीक्षक के एक पद, उप अभियंता मैकेनिक के एक पद, उप अभियंता सिविल के एक रिक्त पदों को भर्ती किए जाने की स्वीकृति दी गई। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा के कार्यपालन अभियंता के पत्र अनुसार बाबा धाम उद्यान को ऊर्जा शिक्षा उद्यान के रूप में विकसित किए जाने हेतु उद्यान का हस्तांतरण क्रेडा विभाग को करने की स्वीकृति दी गई। वार्ड क्रमांक 20 में सियान सदन के पास रुपटा निर्माण, मिनीमाता चौक के पास प्रस्तावित डायवर्सन निर्माण कार्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक के पास डायवर्सन निर्माण कार्य को स्वीकृत किया गया।

इतवारी बाजार ऑक्सीजोन पार्क का नामकरण सिंदूर पार्क रखने की सहमति बनी। इसी तरह नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कबीर चौक से नगर निगम रायगढ़, नगर निगम से घड़ी चौक होते हुए सुदर्शन मार्ग तक सुदर्शन मार्ग से सत्तीगुड़ी चौक, बेटी बचाओ से चौक सुभाष चौक, अग्रसेन चौक, चक्रधर नगर चौक तक रोड के दोनों तरफ में रात्रि कालीन रोड स्वीपिंग क्लीनिंग कार्य को स्वीकृत किया गया। नगर निगम के कार्यों को सुचारू रखने शासन के निर्देश अनुसार नए सेट अप को स्वीकृति दी गई।

मेयर इन काउंसिल की बैठक में एजेंडा से संबंधित सदस्यों द्वारा किए गए प्रश्नों के विस्तार से जानकारी आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने दी। बैठक में एम आई सी सदस्य पंकज कंकरवाल, सुरेश गोयल, पूनम सोलंकी, मुक्तिनाथ, त्रिवेणी डहरे, अमित शर्मा, आनंद भगत, डिप्टी कमिश्नर सूतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया आदि विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

ट्रांसपोर्ट नगर में लगेगा रीसाइकलिंग रिनीवल प्लांट
इंडो इक्कोटेक रायगढ़ द्वारा स्वरोजगार स्टार्टअप एवं स्वच्छता रीसाइकलिंग व रिनिवल एनर्जी द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में एकत्रित कचरे में से स्वयं के व्यय से उक्त स्थल से निकलने वाले अपशिष्ट की परिवहन किए जाने भूमि की मांग की गई थी। इसपर एमआईसी के सदस्यों ने चर्चा करते हुए उक्त एजेंडा पर स्वीकृति दी।

spot_img

More articles

spot_img

Latest article