
रायगढ़ । सराईपाली स्थित श्री रुपानाधाम स्टील प्राइवेट लिमिटेड में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार “छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025” के उपलक्ष्य में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। उद्योग परिसर में आयोजित इस श्रमिक स्वास्थ्य जांच शिविर में प्लांटकर्मियों के साथ साथ आसपास के ग्रामीणों की भी स्वास्थ्य जांच हुई।
श्री रुपानाधाम स्टील की यह पहल कंपनी की अपने कर्मचारियों के कल्याण और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कैंप का उद्घाटन प्लांट के संचालक हरबिलास अग्रवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया और कहा कि एक स्वस्थ कार्यबल ही कंपनी की प्रगति का आधार है। उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं। उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देना हमारी जिम्मेदारी है।”
इस स्वास्थ्य कैंप में, शहर के जाने-माने डॉक्टरों की एक टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इसमें सामान्य चिकित्सा, हृदय रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक और नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल थे। कैंप में आने वाले लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की जाँचें उपलब्ध थीं, जिनमें ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, और आँखों की जाँच शामिल है।
पूरे दिन चले इस कैंप में 500 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। जाँच के बाद, डॉक्टरों ने लोगों को आवश्यक परामर्श दिया और निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं। कैंप में आए एक कर्मचारी संजय भोई ने कहा, “यह एक बहुत ही उपयोगी पहल है। हमें बिना किसी खर्च के विशेषज्ञ डॉक्टरों से जाँच कराने का मौका मिला।”
इस तरह के आयोजनों से न केवल कर्मचारियों को लाभ होता है, बल्कि यह कंपनी और समुदाय के बीच संबंधों को भी मजबूत करता है। कंपनी भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य कैंप और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।
शिविर में प्लांटकर्मियों को डॉक्टर्स की नसीहत
शिविर में डॉक्टर अहरनीश अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य की स्थिति जानने के लिए समय-समय पर जांच कराना जरूरी है। प्लांट में काम करने वालों को संतुलित आहार लेना और रोजाना व्यायाम करना बहुत फायदेमंद है। साथ ही नींद भी पूरी लेने से कर्मी स्वस्थ और क्रिएटिव रहेंगे।
इसी तरह डॉ. जयशंकर प्रधान से बीमारियों से बचने के लिए व्यक्तिगत और आसपास की साफ-सफाई पर ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने सामान्य बीमारियों के लक्षणों और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में भी बताया।



