1.1 C
Munich
Thursday, January 15, 2026

एनटीपीसी लारा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महलोई के विद्यार्थियों को रेनकोट वितरण

Must read

रायगढ़। सामुदायिक विकास और शैक्षिक सहायता के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता के तहत, एनटीपीसी लारा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महलोई के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को रेनकोट वितरित किया गया । इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को बारिश से बचाना ताकि बारिश के दिनों में स्कूल आने जाने में उनको कोई असुविधा न हो और बारिश में भी वे बिना किसी रुकावट के अपनी शिक्षा जारी रख सकें।

वितरण समारोह में अनिल कुमार (कार्यकारी निदेशक) एनटीपीसी लारा, जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), और तरुण कुमार (सरपंच, ग्राम पंचायत महलोई), टी.आर. नंदे (प्रभारी विद्यालय प्रधानाचार्य), शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

छात्रों को संबोधित करते हुए, श्री अनिल कुमार ने उन्हें अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित रहने, दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपनों का पीछा करने और महान ऊँचाइयों को प्राप्त करने का प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे उनके माता-पिता और समुदाय को गौरवान्वित किया जा सके।

स्कूल प्रशासन ने एनटीपीसी लारा के प्रति उसके अटूट सहयोग तथा शैक्षिक एवं सामुदायिक विकास पहलों में निरंतर अग्रणी रहने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

यह बताना उचित होगा की एनटीपीसी लारा के द्वारा बिजली बनाने के साथ साथ सामाजिक दायित्व एवं सामुदायिक विकास के अंतर्गत सहयोगी ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, खेलकुद, कौशल विकास, आधारभूत सारंचनाओं का विकास कार्य किया जा रहा है।आंचलिक विकास के अतिरिक्त एनटीपीसी रायगढ़, सक्ति, जशपुर जिले के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

spot_img

More articles

spot_img

Latest article