1.1 C
Munich
Thursday, January 15, 2026

क्रेडा जशपुर के अधिकारी पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, विष्णु के सुशासन में अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण के सीईओ ने की कार्यवाही

Must read

रायपुर । मुख्यमंत्री के सुशासन में भ्रष्टाचार पर की गई शिकायतों के निराकरण में जीरो टोलरेंस की पॉलीसी पर अमल करते एवं मुख्यमंत्री सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त शिकायतों पर त्वरित निराकरण करते हुए क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा ने मुख्यमंत्री के जिले में पदस्थ क्रेडा के जिला अधिकारी निलेश श्रीवास्तव के बारे में क्षेत्रीय समाचार-पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से क्रेडा के परियोजना के कार्यों में ठेकेदारी किये जाने एवं कार्य दिलाये जाने के नाम से पैसे वसूल किये जाने जैसे गंभीर आरोपों की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर पारदर्शिता से जांच किये जाने जांच समिति का गठन करते हुए निलेश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से जिला जशपुर से स्थानांतरण करते हुए जोनल कार्यालय सरगुजा में अटैच कर मुख्यालय जशपुर से हटाकर अंबिकापुर कर दिया गया है। जिससे प्राप्त शिकायतों की जांच निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से हो सकें।

ज्ञात हो कि पूर्व में भी राजेश सिंह राणा द्वारा क्रेडा में गुणवत्ता विहिन कार्यों में कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की कार्यवाही भी की जा चुकी है एवं संचालन-संधारण में कोताही लापरवाही करने वाली ईकाईयों/ठेकेदारों से उनके सुरक्षा निधि से करोडों रुपये की राशि की कटौती कर शासकीय कोष में जमा करते हुए, उन राशियों से परियोजनाओं के संचालन संधारण का कार्य कराया जा चुका है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच केे लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन करते हुए 7 दिवस के भीतर शिकायतों के तथ्यों की प्राथमिक जांच पूर्ण कर प्रतिवेदन सीधे मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया है।

spot_img

More articles

spot_img

Latest article