रायगढ़ । सुयश हॉस्पिटल के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव त्रिपाठी 15 दिसंबर 2024 दिन रविवार को ओपीडी सेवाओं के लिए रायगढ़ शहर के अपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर आ रहे हैं। हृदय रोग से संबंधित समस्याओं व इससे बचाव के लिये परामर्श हेतु मरीज व आमजन सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक अपेक्स हॉस्पिटल में मिल सकते हैं।
ह्रदय रोग की समस्याएं –
➣ उच्च कोलेस्ट्रॉल की समस्या
➣उच्च रक्तचाप – हाई ब्लडप्रेशर की समस्या।
➣ लंबे समय से डायबिटीज की समस्या।
➣ शवास तकलीफ।
➣दिल की अनियंत्रित धड़कन की समस्या।
➣अत्यधिक घबराहट अत्यधिक घबराहट या बेचैनी की समस्या।
➣लगातार सीने में दर्द की अनुभव
➣दिल से सम्बंधित किसी भी प्रकार अन्य समस्या होना।
इनमे से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या में आप जांच एवं परामर्श लेकर अपनी परेशानी का समाधान पा सकते हैं।
अग्रिम पंजियन हेतु मरीज हॉस्पिटल के निम्न नंबरों 9329142501 , 9893009551 ,8602609551 पर संपर्क कर सकते हैं।
समय – सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान – अपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर, छातामुड़ा बाईपास, रायगढ़, छत्तीसगढ़।