1.9 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

जिंदल फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा बाल सम्प्रेक्षण गृह रायगढ़ में इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Must read

तमनार । जिंदल फाउंडेशन, जेपीएल तमनार द्वारा बाल सम्प्रेक्षण गृह रायगढ़ में 02 महीने का बेसिक इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन जिला कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेय गोयल के मुख्य आतिथ्य में 27 प्रशिक्षणार्थी को टूल किट वितरण एवं एनसीवीईटी अनुमोदित एनएसक्यूएफ संरेखित प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया। बाल सम्प्रेक्षण गृह रायगढ़ में ओपी जिंदल कम्यूनिटी कालेज पुंजीपथरा के इलेक्ट्रिशियनों द्वारा कुल 27 विचाराधीन विधि से संघर्षरत बालकों को प्रशिक्षित किया गया है।  

बाल सम्प्रेक्षण गृह में बेसिक इलेक्ट्रीशियन 02 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम जिला कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेय गोयल के मुख्य आतिथ्य में एवं लक्ष्मी पटेल, सदस्य बाल कल्याण समिति रायगढ़, लक्ष्मीराम कच्छप, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार, प्रकाश ठाकुर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रायगढ़, आलोक झा, प्राचार्य, ओपी जिंदल कम्यूनिटी कालेज पुंजीपथरा, हेमपुष्पा यादव, पर्यवेक्षक अधिकारी एवं शैलेश आदित्य, परामर्श दाता के गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुए ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार सदैव क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है। इसी क्रम में किशोर सुधार गृह रायगढ़ में विधि से संघर्षरत बालकों के लिए 02 महीने का बेसिक इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम के पृष्ठभूमि पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए जिला रायगढ़ के युवा कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के प्रेरणास्त्रोत उपस्थिति में सम्पन्न हो रहा है। उन्होनें ने जिला कलेक्टर रायगढ़ को भारी व्यस्तता के बावजूद पर्यापत समय प्रदान करने के लिए आभार ज्ञापित किया।

वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में 02 महीने के बेसिक इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए इसे जीवन का प्रारंभिक ज्ञान माना। उन्होनें किक्रेट के तेज गेंदों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जीवन के कठिन चुनौतियों का सामना प्रबलता के साथ करने का आग्रह किया। उन्होनें कहा कि जीवन का सफर बहुत लम्बा है, जिसमें सीखने की प्रक्रिया अनवरत जारी रहनी चाहिए। बेसिक इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण को अपने व परिवार के लिए रोजगार के रूप में प्रयुक्त करने का आग्रह किया।

श्री गोयल ने बाल सम्प्रेक्षण गृह रायगढ़ में इस प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रम संचालित किये जाने को सराहनीय बताते हुए जिंदल फाउंडेशन, जेपीएल तमनार को जनहितैषी योजनाओं के संचालन के लिए आभार ज्ञापित किया और आने वाले समय में इस प्रकार के अन्य लोकोपयोगी योजनाओं के संचालन का आग्रह किया। इस दौरान श्री गोयल ने सभी 27 किशोर बच्चों को टूल किट के साथ एनसीवीईटी अनुमोदित एनएसक्यूएफ संरेखित प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान प्रशिक्षक श्री हिमांशु त्रिपाठी से मुखातिब होते हुए इन 02 माह के प्रशिक्षण के दौरान बच्चों से प्राप्त अनुभव के बारे में जाना और उनके शानदार प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में लक्ष्मीराम कच्छप, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बाल सम्प्रेक्षण गृह रायगढ़ में 02 महीने का बेसिक इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के लिए जिंदल फाउंडेशन, जेपीएल तमनार एवं जिला कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेय गोयल का कार्यक्रम में अपनी गरीमामय उपस्थिति प्रदान करने के लिए आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ओपी जिंदल कम्यूूनिटी कालेज पुंजीपथरा, बाल सम्प्रेक्षण गृह रायगढ़, महिला एवं बाल विकास विभाग, रायगढ़ का योगदान सराहनीय रहा।

spot_img

More articles

spot_img

Latest article