-0.1 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

रायगढ़ में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार छात्रों को देंगे सफलता के टिप्स

Must read

रायगढ़ । शहर के रामलीला मैदान में वित्त मंत्री ओ पी चौधरी की पहल से एक महत्वपूर्ण करियर सेमिनार का आयोजन 3 दिसंबर को होने जा रहा है, जिसमें सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे। इस सेमिनार में वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सफलता के टिप्स देंगे। उनके साथ छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी भी युवाओं को शिक्षा और करियर के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। रामलीला मैदान में यह सेमिनार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा।

आनंद कुमार, जो प्रसिद्ध सुपर 30 कोचिंग संस्थान के संस्थापक हैं, ने अपनी मेहनत और समर्पण से कई गरीब और वंचित छात्रों को आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में प्रवेश दिलवाया है। वे इस सेमिनार में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीतियों के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगे। वहीं ओ.पी. चौधरी भी युवाओं को शिक्षा और करियर संबंधी जानकारी और मार्गदर्शन देंगे। उनका मानना है कि आज के युवा को सही दिशा और मार्गदर्शन की आवश्यकता है, ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।  यह कार्यक्रम इंटरैक्टिव मोड में होगा।

सुपर-30 विश्व स्तर पर है ख्याति प्राप्त, इस पर बन चुकी है फिल्म
बिहार के पटना में संचालित सुपर 30 कोचिंग विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त है। आनंद कुमार इसके संस्थापक है। उन्होंने स्वयं काफी गरीबी अभावों के बीच पढ़ाई की और कैंब्रिज विश्वविद्यालय के लिए चयनित हुए। वे चाहते थे कि गरीबी बच्चों के शिक्षा में बाधक न बने। इसी सोच के साथ उन्होंने सुपर 30 की शुरुआत की। जहां वंचित वर्ग के प्रतिभाशाली बच्चों को आईआईटी की निःशुल्क कोचिंग दिया जाता है। यहां से पढ़े बच्चे आज सफलता के ऊंचे पायदान पर हैं। सुपर 30 को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई सोच और अभिनव पहल के रूप में प्रसिद्धि हासिल है। आनंद कुमार और सुपर 30 की इस अद्भुत यात्रा पर फिल्म भी बन चुकी है। जिसमें प्रसिद्ध अभिनेता रितिक रोशन ने आनंद कुमार का किरदार निभाया है।

spot_img

More articles

spot_img

Latest article