त्रिभौना में 53 लाख 55 हजार रुपये के कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के गृह प्रवेश और भूमि पूजन में भी हुए शामिल
रायगढ़ । वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने आज पुसौर विकासखंड में 28 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 5 सड़कों के निर्माण का भूमिपूजन किया। जिसकी कुल लंबाई 31 कि.मी. है। इस मौके पर वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि हम लगातार विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे है। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के रहवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता और समय सीमा का पूरा ध्यान रखा जाए।
वित्त मंत्री श्री चौधरी की पहल पर पुसौर क्षेत्र में छ.ग.शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा 5 सड़कों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जिसमें सड़कों का उन्नयन एवं निर्माण कराया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, प्रवीण द्विवेदी, यश अग्रवाल, त्रिनाथ गुप्ता, विरेन्द्र पटेल, घनश्याम पटेल, रत्थू लाल गुप्ता, सुरेन्द्र जेना, खीरकुमारी डनसेना, मोहित सतपथी, मनोरंजन साहू, उमेश, जीवन पटेल, ब्रजकिशोर शर्मा, संतोष साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इन सड़कों का होगा निर्माण
जिन सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिली है उनमें पुसौर क्षेत्र के जिन मार्गो का उन्नयन एवं निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इनमें 8 करोड़ 71 लाख 61 हजार रुपये की लागत से 8.30 कि.मी.लंबाई के कोड़ातराई-पुसौर-सूरजगढ़ मार्ग का उन्नयन कार्य शामिल है। इसी तरह पुसौर-रेंगालपाली मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 10.00 कि.मी.लागत 6 करोड़ 14 लाख 32 हजार रुपये, बड़े भण्डार-उमरिया-पुसौर-रेंगालपाली मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 7.425 कि.मी.लागत 7 करोड़ 95 लाख 12 हजार रुपये, लोहरसिंह-लिंजिर मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 1.50 कि.मी.लागत 1 करोड़ 75 लाख 97 हजार रुपये तथा कोड़ातराई-लोहरसिंह-जोगीतराई मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 4.00 कि.मी.लागत 4 करोड़ 35 लाख 82 हजार रुपये के कार्य शामिल है।
त्रिभौना में 53 लाख 55 हजार रुपये के कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने त्रिभौना 53 लाख 55 हजार रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। यहां उन्होंने 20 लाख की लागत से पुलिया निर्माण, 7 लाख की लागत से गायत्री मंडप शेड निर्माण, 16 लाख 55 हजार रुपये की लागत से गांव में सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा 10 लाख की लागत से मेन रोड से पुलिया तक सड़क निर्माण का भूमिपूजन कार्य शामिल है।
प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के गृह प्रवेश और भूमि पूजन में भी हुए शामिल
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने इस दौरान पीएम आवास योजना के गृह प्रवेश और भूमिपूजन में भी शामिल हुए। वे पुष्पा सिदार पति पन्चू सिदार के गृह प्रवेश में शामिल हुए और अपनी शुभकामनाएं दीं। इसी तरह इच्छा गुप्ता के आवास निर्माण में वित्त मंत्री श्री चौधरी शामिल हुए और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।