3.5 C
Munich
Thursday, January 15, 2026

आदतन पट्टीबाज जूटमिल पुलिस पेट्रोलिंग के हत्थे चढ़ा : मुखबिर सूचना पर हुई कार्रवाई

Must read

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर जूटमिल थाना क्षेत्र में अवैध सट्टा गतिविधियों पर पुलिस की सख्त निगरानी जारी है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कांशीराम चौक के पास एक युवक सट्टा-पट्टी लिख रहा है। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक मोहम्मद दिलदार कुरैशी, आरक्षक तरुण महिलाने और धनेश्वर उरांव की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।

युवक की पहचान शहाबुद्दीन खान (34 वर्ष), निवासी गांधीनगर जूटमिल के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान शुरू में उसने सट्टा लिखने से इंकार किया, लेकिन तलाशी लेने पर उसके पास से एक सफेद कागज में दर्ज सट्टा-पट्टी, ₹2850 नकद और एक पेन बरामद हुआ। बाद में उसने पुलिस के समक्ष सट्टा लिखने की बात स्वीकार कर ली।

आरोपी के विरुद्ध थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 130/2025, धारा 6(क) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार शहाबुद्दीन इससे पहले भी तीन बार सट्टा-पट्टी लिखते हुए पकड़ा जा चुका है। इस बार उसे सख्त चेतावनी देते हुए रिमांड पर भेजा गया है। जूटमिल पुलिस की क्षेत्र में सट्टा, जुआ और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर पूरी सख्ती बरती जा रही है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

spot_img

More articles

spot_img

Latest article