3.5 C
Munich
Thursday, January 15, 2026

29 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने के बर्तन जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार : कर्रानारा में खरसिया पुलिस की कार्रवाई

Must read

रायगढ़ । प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मैहर के नेतृत्व में खरसिया पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ दो कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम कर्रानारा बरगढ़ में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 29 लीटर महुआ शराब समेत शराब निर्माण के लिए प्रयुक्त बर्तन बरामद किए। 

सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी बबलू उरांव और अजय उरांव के घर पर छापा मारा। पूछताछ में दोनों ने अवैध शराब बनाने और बेचने की बात स्वीकार की। आरोपी बबलू उरांव (पिता स्व. पंजाबी राम उरांव, उम्र 40 वर्ष) के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹1400), शराब निर्माण में प्रयुक्त 3 एल्युमिनियम पात्र (कीमत ₹2000) , आरोपी अजय उरांव (पिता स्व. घासीराम उरांव, उम्र 25 वर्ष) के कब्जे से 22 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹4400) , शराब निर्माण में प्रयुक्त 3 एल्युमिनियम पात्र (कीमत ₹4400), दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना खरसिया में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। 

इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर धृतांत, प्रधान आरक्षक महेंद्र खरे, आरक्षक सत्यनारायण सिदार, आरक्षक योगेश साहू, आरक्षक योगेन्द्र सिंह, और महिला आरक्षक गुणवती भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अवैध शराब बिक्री की जानकारी होने पर तत्काल सूचना दें, ताकि इस तरह के अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

spot_img

More articles

spot_img

Latest article