रायगढ़। सोमवार 29 सितंबर 2025 को एसईसीएल क्षेत्रीय मुख्यालय, रायगढ़ क्षेत्र के सामुदायिक भवन में क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क वैक्सिन सर्वाइकल कैंसर (9vHPV) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सुचेतना महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पवन सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. जी.पी. गुप्ता सहित अन्य मेडिकल स्टाफ ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
डॉ. जी.पी. गुप्ता ने इस अवसर पर समस्त उपस्थित बच्चियों एवं महिला कर्मियों को बताया कि सर्वाइकल कैंसर (9vHPV) महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है। जिससे बचाव के लिये सर्वाइकल कैेंसर (9vHPV) वैक्सिन को सभी 9 वर्ष से लेकर 26 वर्ष तक की बच्चियों एवं महिलाओं को अवश्य लगवाना चाहिये। जिसमें 9 वर्ष से 15 वर्ष तक की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर (9vHPV) वैक्सिन की 02 डोज एवं 15 वर्ष से 26 वर्ष तक की बच्चियों एवं महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर (9vHPV) वैक्सिन की 03 डोज लगना है।
सोमवार 29 सितंबर 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 05 बच्चियों को निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर (9vHPV) वैक्सिन का प्रथम डोज लगाया गया।



