3.5 C
Munich
Thursday, January 15, 2026

“क्लैरिटी डायग्नोस्टिक्स एंड आई केयर” का रायगढ़ में भव्य शुभारंभ

Must read

रायगढ़ । रायगढ़ शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, दिनांक – 16 अगस्त 2025 क्लैरिटी डायग्नोस्टिक्स एंड आई केयर का भव्य शुभारंभ किया जायेगा । यह अत्याधुनिक सुविधा केंद्र रोगियों को उच्च गुणवत्ता वाली डायग्नोस्टिक सेवाएं और नेत्र चिकित्सा उपलब्ध कराएगा ।

क्लैरिटी डायग्नोस्टिक्स एंड आई केयर में उपलब्ध मुख्य सेवाएं जैसे
• अत्याधुनिक 5D सोनोग्राफी, CT Scan, डिजिटल X-ray व अन्य डायग्नोस्टिक सुविधाएं
• उन्नत नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद सर्जरी, फेको सर्जरी
• आँखों से संबंधित सभी समस्याओं का इलाज एवं ऑपरेशन की सुविधा
• मरीजों के लिए आरामदायक और सुरक्षित वातावरण
• अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम
• सभी प्रकार के खून जांच की सुविधा
• पूर्णतः डिजिटल रिपोर्टिंग प्रणाली

क्लिनिक के संचालक डॉ. गौरव अग्रवाल (MBBS, MD Radio diagnosis) एवं डॉ. सलोनी अग्रवाल (Ophthalmologist) ने बताया कि हमारा उद्देश्य है रायगढ़ और आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को बिना बड़े शहर जाए, विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों एवं मरीजों को उच्चतम गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना और उनके स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देना है।
इस नए हेल्थकेयर सेंटर से रायगढ़ में चिकित्सा सुविधा का स्तर और भी उन्नत होगा तथा रोगियों को बेहतर व त्वरित इलाज मिल सकेगा।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
क्लैरिटी डायग्नोस्टिक्स एंड आई केयर
[कलेक्टर बंगला के सामने, सिविल लाइन, सत्तीगुडी चौक, रायगढ़ छत्तीसगढ़ ]
फोन: [9993955535]

spot_img

More articles

spot_img

Latest article