3.5 C
Munich
Thursday, January 15, 2026

सामुदायिक विकास के पुरोधा ’बाबूजी’ ओ.पी. जिंदल जी का जीवन : साहस, उपलब्धि एवं समर्पण की सम्पूर्ण गाथा

Must read

तमनार । सुप्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी, जननायक ‘‘मैन ऑफ स्टील‘‘ के नाम से प्रख्यात जिंदल पावर लिमिटेड के संस्थापक श्री ओमप्रकाश जिंदल ‘‘बाबूजी‘‘ की 95वीं जन्मदिवस 07 अगस्त 2025 को जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम जेपीएल तमनार के प्रशासनिक भवन में प्रतिस्थापित बाबुजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन, पूजा अर्चना के पश्चात् केक काटकर कर उनके समाज के प्रति किए गये कार्यों व उपलब्धियों को स्मरण किया गया।

उनके जन्मदिवस को क्षेत्रीय विकास एवं सामाजिक सरोकार को समर्पित करते हुए जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा चलित शीतल पेयजल वाहन, मिनी साइंस सेंटर कुंजेमुरा, तमनार एसएचजी मार्ट का शुभारंभ किया गया। वहीं ओपी जिंदल हास्पिटल सावित्रीनगर, तमनार में रक्तदान शिविर का आयोजन, ओपी जिंदल स्टार एवं ज्वेल छात्रवृत्ति वितरण, बिरहोर मोहल्ला सीतापारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमनार, आशा प्रशामक देखभाल गृह रायगढ़ एवं नेत्रहीन बाल विद्या मंदिर, अमलीडीह में सदभावना भेंट व भोजन व्यवस्था के साथ साथ ग्राम तिलाईपारा, समकेरा में वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान गारे पालम माइंस परिक्षेत्र कार्यालय, जिंदल चिल्ड्रन होम तमनार एवं ओपी जिंदल स्कूल राबो में भी श्री ओमप्रकाश जिंदल ‘‘बाबूजी‘‘ की जन्म दिवस पर केक काटकर हर्षाेल्लास से मनाया गया।  

कार्यक्रम जी.वेंकट रेड्डी, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ए.के.तिवारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, आशिष कुमार, सीएचआरओ, एन.के. सिंह, उपाध्यक्ष, आरपी मिश्रा, सहा.उपाध्यक्ष, ऋषिकेश शर्मा, सहा.उपाध्यक्ष, संजीव परासरी, सहा.उपाध्यक्ष, बिरेन्द्र शर्मा, सहा.उपाध्यक्ष, आर.पी. पाण्डेय, महाप्रबंधक, अजय कंछल, महाप्रबंधक, अभिषेक मनी सिंह, महाप्रबंधक एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों की गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

सर्वप्रथम संदीप सांगवान ने अपने स्वागत सम्बोधन में ‘‘बाबूजी‘‘ श्री ओमप्रकाश जिंदल को बहुमुखी प्रतिभा की साक्षात प्रतिमूर्ति बताते हुए उन्हें विकास पूरूष निरूपित किया। उन्होनें कहा कि अपनी दूरदर्शिता के बलबुते जिंदल समूह जैसे विशालकाय साम्राज्य खड़ा कर दिया। उनके जीवन से कर्मचारियों सीख ले संस्थान के विकास में कार्य करें। गजेन्द्र रावत ने कर्मचारियों को ’बाबूजी’ श्री ओमप्रकाश जिंदल के 95वीं जन्मदिवस की हार्दिक बधाईयाॅ देते हुए कहा कि हम सभी को उनके जीवनयात्रा से सीख लेने की आवश्कता है। जहाॅ वे एक उद्योगपति थे, वहीं जमीन से जुड़े एक कुशल राजनयिक व समाजसेवी भी। उनकी दूरदर्शिता का ही प्रमाण है कि जेपीएल तमनार वर्तमान समय में देश का अग्रणी ऊर्जा उत्पादक संस्थान है।

श्री ओमप्रकाश ने अपने सम्बोधन में उन्हें युवाओं का रोलमाडल बताते हुए कहा कि जहाॅ लोग दिवारों में ध्यान देते थे वहीं ’बाबूजी’ दरवाजे में। उनमें छोटे कर्मचारियों से बड़ा कार्य सम्पन्न कराने की महारथ थी। आशिष कुमार ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को बाबूजी के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएॅ प्रेषित करते हुए जननायक निरूपित किया। वहीं कार्यक्रम को अपने मुख्य आतिथ्य सारगर्भित सम्बोधन में जी.वेंकट रेड्डी, कार्यपालन निदेशक जेपीएल तमनार ने कहा कि एक सामान्य किसान के पुत्र का शुन्य से शिखर तक जीवन यात्रा आने आप में अप्रतिम है।

एक किसान पूत्र से औद्योगिक अरबपति के रूप में प्रख्यात् होना सामान्य नहीं वरन उनके दूरदर्शिता एवं नेतृत्व क्षमता का अद्वितीय उद्धहरण है। इस माटी पुत्र की कहानी प्रयास, साहस, उपलब्धि एवं समर्पण की एक गाथा है। उन्होनें कहा कि आज भारत विश्व में स्टील उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर विद्यमान है, जिसमें जेएसपी समूह का योगदान महत्पवूर्ण है। उन्होने जिंदल परिवार के समस्त कर्मचारियों से बाबुजी के जीवनवृत्त को अनुशरण करने का आग्रह किया।

जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा 07 अगस्त को सामाजिक सरोकार को समर्पित करते हुए प्रथमतया चलित शीतल पेयजल वाहन को अतिथियों द्वारा हरा झण्डा दिखाकर समुदाय को समर्पित किया गया। यह 1200 लीटर शीतल व आरओ धारित वाहन सार्वजनिक कार्यक्रमों जरूरतमंदो को शीतल जल उपलब्ध करायेगा। वहीं ग्राम कुंजेमुरा में नव स्थापित मिनी साइंस सेंटर कुंजेमुरा का शुभारंभ ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती संजुक्ता खेस्स, सरपंच, ग्राम पंचायत कुंजेमुरा, उमेश सिदार, प्रतिनिधी, जनपद पंचायत सदस्य तमनार के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न किया गया।

साइंस सेंटर के स्थापना से क्षेत्र के विद्यार्थी साइंस के विभिन्न सिद्धांतों का लाइव  प्रदर्शन व अध्ययन करने में सफल होगें। इसी क्रम में तमनार में तमनारांचल के महिला स्व सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के प्रचार प्रसार करने एवं उन्हें बाजार उपलब्ध कराने के लिए तमनार एसएचजी मार्ट का शुभारंभ रमेश बेहरा, जिला पंचायत सदस्य के मुख्य आतिथ्य एवं संदीप सांगवान, श्रीमती गुलापी सिंदार सरपंच, ग्राम पंचायत तमनार, श्रीमती गीतांजली पटनायक, जनपद पंचायत सदस्य तमनार के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न किया गया। वहीं ओपी जिंदल हास्पिटल सावित्रीनगर, तमनार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 76 कर्मचारियों ने मानव सेवार्थ रक्तदान किया। वहीं क्षेत्र के 33 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ओपी जिंदल स्टार एवं 15 जरूरतमंद विद्यार्थियों को ज्वेल छात्रवृत्ति वितरण किया गया।

संध्याकालीन कार्यक्रमों में तिलाईपारा समकेरा में वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 35 सम्मनीय वृद्धजनों का सम्मान शाॅल श्रीफल भेंटकर किया गया। वहीं जिंदल चिल्ड्रन होम, तमनार में निवासरत बच्चों के मध्य ‘बाबूजी‘ श्री ओमप्रकाश जिंदल जी की जन्मदिवस हर्षाल्लास के साथ आयोजित कर एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का सफल मंच संचालन सीएसआर विभाग डाॅ हेमेन्द्र साहू, प्रफुल्ल सतपथी, श्रीमती शीतल पटेल एवं श्री राजेश रावत ने किया। वहीं सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल निर्वहन संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष के कुशल मार्गदर्शन एवं ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष सीएसआर के कुशल नेतृत्व में टीम सीएसआर की महत्वपूर्ण भुमिका रही। 

spot_img

More articles

spot_img

Latest article