रायगढ़ । कोतरारोड़ पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम कांटाहरदी में दबिश दी, जहां दो अलग-अलग मामलों में कुल 35 लीटर हाथ भट्टी से बनी महुआ शराब जब्त की गई। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देश और डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और बीट क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर शिकायतें संकलित करने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत यह कार्रवाई अंजाम दी गई।
पुलिस टीम ने ग्राम कांटाहरदी में दबिश देकर 23 वर्षीय महिला भारती सिदार को उसके घर के सामने सड़क किनारे अवैध रूप से शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ा। मौके से एक 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में करीब 20 लीटर और एक 5 लीटर की जरिकेन में करीब 5 लीटर हाथ भट्टी से बनी महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 2,500 रुपये बताई गई है। इसी तरह एक अन्य कार्रवाई में कांटाहरदी खाल्हेपारा निवासी मनोज कुमार सिदार (उम्र 31 वर्ष) से 10 लीटर महुआ शराब जिसकी कीमत करीब 10,000 रुपये है, जब्त की गई है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक रूप से छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59-क के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है। रेड कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, एएसआई देव प्रसाद चौहान, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक चन्द्रेश पाण्डेय, राजेश खाण्डे, शम्मू सिह चौहान, संजय एक्का, अजय कुमार साय, शिवानंद प्रधान, सदीप कौशिक, संजय केरकेट्टा और महिला आरक्षक श्यामा सिदार शामिल रहे।


