- गरीब चाय वाले की जीत के लिए रोड शो में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री विधायक ओपी चौधरी ने मांगा जीत का आशीर्वाद
- रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद भव्य रोड शो से बड़ी जीत की ओर भाजपा
- महापौर प्रत्याशी जीवर्धन एवं भाजपा पार्षदों की जीत के लिए मुख्यमंत्री साय ने की अपील

रायगढ़ । सत्तीगुड़ी चौक से प्रारम्भ हुए रोड शो में सूबे के मुखिया विष्णु देव साय, वित्त मंत्री व विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी, महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान, जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान, सांसद राधेश्याम राठिया शामिल हुए। खुली जीप में सवार इन नेताओं ने हाथ कर रायगढ़ की जनता से महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान एवं वार्ड के भाजपा पार्षदों को भारी मतों से जीताने की अपील की।
खुली जीप पर सवार नेताओं पर रास्ते भर जनता फूलों की वर्षा करती रही। जगह- जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे, दुल्हन की भांति सजे शहर का पूरा माहौल भाजपा मय हो गया था। घड़ी चौक में बने मंच में वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पांडे, निर्विरोध निर्वाचित पार्षद वार्ड नंबर 18 की प्रत्याशी पूर्व नेता प्रतिपक्ष पूनम पटेल सोलंकी, वार्ड नंबर 16 के पार्षद प्रत्याशी अशोक यादव, वार्ड नंबर 14 के पार्षद प्रत्याशी दीप माला बबलू गुप्ता, वार्ड नंबर 5 के पार्षद प्रत्याशी सुमित्रा खुलु सारथी, वार्ड नंबर 4 के पार्षद प्रत्याशी मनोहर कौशिक, वार्ड नंबर 15 के पार्षद प्रत्याशी अंशुल टुटेजा ने वार्ड के कार्यकताओं के साथ लाडले नेताओं का भव्य स्वागत किया। रोड शो के आगे कर्मा नाचा मंडली चल रही थी। रास्ते के दोनों भारी संख्या में खड़ी जनता का मुख्यमंत्री आत्मीय अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। रायगढ़ की जनता लाडले नेताओं को देखने आतुर दिखी।

घड़ी चौक के बाद रैली वार्ड नंबर 17 स्थित हंडी चौक पहुंची यहां वरिष्ठ भाजपा नेता गौतम अग्रवाल के साथ कार्यकर्ताओं ने जीप में सवार नेताओं पर फूलों की वर्षा की। कोतवाली थाना के समीप स्वागत हेतु खड़े वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल से मुख्यमंत्री ने पुष्प गुच्छ और महाराजा अग्रसेन का गमछा स्वीकार करते हुए पहना और साथ खड़े वित्त मंत्री लाडले विधायक ओपी चौधरी और महापौर प्रत्याशी जीवर्धन को भी पहनाया। रोड शो का हटरी चौक में भी भव्य स्वागत किया गया। पतंजलि योग समिति से जुड़े श्रवण अग्रवाल ने योग साधकों के साथ भाजपा नेताओं का माल्यार्पण से भावभीना स्वागत किया। खुली जीप में सवार नेता घरों की छतों में खड़े महिलाओं व बच्चों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे वहीं उनकी ओर माला उछालकर उनका उत्साह वर्धन कर रहे थे।
हटरी चौक के बाद रोड शो में शामिल नेताओं का गद्दी चौक में भव्य स्वागत हेतु पूर्व विधायक विजय अग्रवाल समेत उनके समर्थकों लाडले नेताओं पर पुष्प वर्षा करते हुए जिंदाबाद के नारे लगाए। गुरुद्वारे के सामने सदर बाजार समिति की ओर से स्वागत के दौरान गणमान्य नागरिकों ने अयोध्या स्थित राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह सौंपा जिसे मुख्यमंत्री ने सीने से लगाया और अभिभूत हो उठे। सुभाष चौक में वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला ने रोड शो में शामिल नेताओं का भव्य स्वागत किया। युवा भाजपा नेता अधीश रतेरिया ने भी लाडले नेताओं को माला पहनाई। रोड शो में शामिल भीड़ विष्णु देव साय जिंदाबाद ओपी चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाती रही। रविशंकर शुक्ल मार्केट होते हुए नगर निगम के सामने से होते हुए वार्ड नंबर 19 रामनिवास टॉकीज पहुंची वहां पार्षद प्रत्याशी सुरेश गोयल ने भव्य स्वागत किया जहां मुख्यमंत्री ने जीप से ही आम जनता व कार्यकताओं को संबोधित किया। रामनिवास टॉकीज चौक स्थित मंच में हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई की एका को बताने के लिए सर्व धर्म के लोग बैठे हुए थे इस मंच ने बरबस ही सबका ध्यान आकर्षित किया।

रामनिवास टॉकीज चौक के बाद शहीद चौक में भाजपा नेता श्रीकांत सोमावार, विवेक रंजन सिन्हा, पार्षद प्रत्याशी पंकज कंकरवाल कौशलेश मिश्रा, आशीष ताम्रकार ने समर्थकों के साथ भव्य स्वागत किया इस दौरान महिला मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा बड़ी माला पहना कर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला मिनीमाता चौक की ओर बढ़ा जहां उन्होंने पंडित दीन दयाल पार्क में स्थित पंडित जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया इसके बाद चौक में मुख्यमंत्री साय और वित्त मंत्री चौधरी को फलों से तौला गया। इसके बाद मुख्यमंत्री चौक पर स्थित महापौर प्रत्याशी जीवर्धन की चाय टपरी पहुंचे और वहां जीवर्धन का आथित्य स्वीकार करते हुए चाय ग्रहण की।
साय-ओपी-जीवर्धन के कट आऊट से पटा शहर : मुख्य मार्ग से होकर गुजरने वाले रोड शो का पूरा मार्ग मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विधायक ओपी एवं महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के कट आऊट से पट गया था। सभी चौक चौराहे बैनर पोस्टर से भरे हुए थे।
चाय की उफान से कांग्रेस के हौसले पस्त : जीत की बड़ी मार्जिन के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी। चाय वाले के पॉलिटिकल उफान से कांग्रेस बैकफुट में नजर आ रही है । महापौर पद के लिए गरीब चाय वाले का चयन कर भाजपा ने सुनिश्चित जीत की ओर कदम बढ़ा दिया। जीवर्धन के नाम की घोषणा होते ही ओपी ने जीवर्धन का चाय बनाते हुए वीडियो सोशल मंच में साझा किया जिसे चार लाख लोगों ने देखा। नामांकन के बाद ओपी जीवर्धन की चाय दुकान पहुंचे और चाय बना कर आम जनता की पिलाई। आज सूबे के मुखिया विष्णु देव साय भी जीवर्धन की टपरी पहुंचे। इसके पहले उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा भी जीवर्धन की चाय दुकान में आ चुके हैं।

सोशल मंच में चाय वाले का तूफान : कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के व्यापार और गरीबी को प्रचारित कर चुनाव लड़ रही वही भाजपा में जवाबी हमला करते हुए कहा जब भाजपा ने गरीब चाय वाले को टिकट दिया तो गरीबी हटाने का दावा करने वाली कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों ?
विकास के मुद्दे पर हमलावर भाजपा के सामने कांग्रेस मौन : जीवर्धन अपने प्रचार के दौरान सभी वार्डो में विधायक ओपी द्वारा एक साल में कराए गए विकास कार्यों का हिसाब बता कर कांग्रेस से पांच सालो का हिसाब पूछ रहे। बात बात में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाली कांग्रेस विकास के हिसाब के सवाल में मौन है । विकास कार्यों का हिसाब नहीं देने से महापौर की कार्यशैली आम जनता के निशाने पर आ गई.
ओपी के विकास की राजनीति का तोड़ नहीं खोज पाया विपक्ष : चुनाव जीतने के बाद एक साल के अंदर ओपी चौधरी नालंदा परिसर, ऑक्सीजोन, 72 सड़को का डामरीकरण, वार्डो के लिए 38 करोड़ के विकास कार्य, तालाब का सौंदर्यीकरण, प्रयास विद्यालय हार्टिकल्चर कॉलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, केलो बांध के लिए नहरें पहाड़ मंदिर को पर्यटन के रूप में विकसित किए जाने का हिसाब देकर पांच सालो का हिसाब देकर विकास के लिए सार्वजनिक बहस की चुनौती दे रहे है, जिसका सामना कांग्रेस नहीं कर पा रही।

विष्णु देव साय के रोड शो से चुनावी फिजा बदली : रोड शो में मुख्यमंत्री के शामिल होते ही चुनावी पारा सरगर्म हो गया । मुख्यमंत्री साय ने रायगढ़वासियों को याद दिलाया कि रायगढ़ की जनता ने उन्हे बीस सालों तक आशीर्वाद दिया है राजनीति का यह मुकाम पाने के लिए रायगढ़ वासियों को धन्यवाद दिया और महापौर एवं पार्षदों की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री साय की इस मार्मिक अपील से रायगढ़ की फिज़ा बदल गई है
जूटमिल मंडल ने केले से नेताओं को तौला : जुटमिल मंडल के अध्यक्ष शैलेश माली ने जानकारी देते हुए बताया कि रोड शो के बाद मुख्यमंत्री साय जी लाडले विधायक ओपी जी एवं महापौर प्रत्याशी जीवर्धन को अलग अलग तीन तराजू में ढाई क्विंटल केले से तौला गया है । इसे लेकर कार्यकर्ता उत्साहित थे। उसकी जवाबदारी जुट मिल मंडल के पूर्व अध्यक्ष शशि कांत शर्मा झुगी झोपडी प्रकोष्ठ जिला संयोजक दिलराज सिंह युवा मोर्चा दक्षिण मंडल महामंत्री सुजीत लहरें पर थी। शैलेश ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया

रोड शो समाप्ति के बाद जीवर्धन की दुकान पहुंचे मुख्यमंत्री साय, चाय बनाई : रोड शो की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री साय जीवर्धन की चाय की टपरी में पहुंचे और चाय बनाई। 29 सालो तक चाय बेचकर जीवन यापन कर पार्टी की सेवा करने वाले जीवर्धन के जीवन यापन कला को नजदीक से समझा। मुख्यमंत्री साय ने कहा चाय बेच कर जीवन यापन करना गर्व की बात है। इस दौरान विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी साथ में थे।
बतौर वित्त मंत्री की हुई सराहना : रोड शो में आम जनता को दिए संबोधन में मुख्यमंत्री साय ने विधायक रायगढ़ के कुशल वित्तीय प्रबंधन की सराहना की है। उनके बेहतर वित्तीय प्रबंधन का नमूना रायगढ़ वासी एक साल में देख चुके हैं। ओपी चौधरी के विकास कार्यों का लाभ निगम चुनाव के दौरान मिलेगा। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भी उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं अनुराग सिंहदेव ओपी के कुशल वित्तीय प्रबंधन की सराहना कर चुके हैं।



