रायगढ़ । जिला पंचायत चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने का कल अंतिम दिन है। लगभग सभी क्षेत्रों मे प्रत्याशियों का चयन व नामांकन दाखिल होने की प्रक्रिया समाप्ति की ओर है, किन्तु क्षेत्र क्रमांक २ जो कि गेरवानी, देलारी, खैरपुर से लेकर रानीगुढ़ा तक का एरिया याने इसके अंतर्गत लगभग २६ ग्राम पंचायत आती हैं, इसमें प्रत्याशी चयन को लेकर पेंच फंसा हुआ है, जिसके कारण अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं हो पाई है।
क्षेत्र क्रमांक २ के अंतर्गत एक ओर जहाँ कई छोटे-बड़े उद्योग स्थापित हैं, वहीँ २६ ग्राम पंचायतों मे लगभग ३० हजार से ऊपर मतदाता हैं, अघरिया बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहाँ अघरिया वोटर्स की संख्या अधिक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दावेदारों के रूप मे इस सीट से वासु पटेल, राम श्याम डनसेना, नेत्रानंद पटेल और अशोक अग्रवाल के नाम सामने आ रहे हैं। चयनकर्ता भी संशय की स्थिति मे हैं, महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के कारण पार्टी इसे खोना नहीं चाहती और किसी को नाराज भी नहीं करना चाहती।
बात करें तो अशोक अग्रवाल अभी हाल ही मे कुछ महीने पहले भाजपा मे आये हैं, इससे पहले वे कांग्रेस मे थे। भले ही वे लम्बे अरसे से राजनीति मे सक्रिय रहे हों किन्तु यहीं भाजपा से उनकी दावेदारी पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है। क्योंकि अन्य दावेदार लम्बे अरसे से भाजपा के झंडाबरदार रहे हैं। राम श्याम डनसेना जहाँ मंडल अध्यक्ष की कमान सम्हाल चुके हैं तो वासु पटेल का पूरा परिवार वर्षों से संगठन से जुड़ा हुआ है।
नेत्रानंद पटेल जिनकी दावेदारी को सशक्त इसलिए कहा जा सकता है कि वे पिछले १० वर्षीं से गेरवानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत देलारी मे सरपंच के रूप मे अपनी सेवा देते आ रहे हैं। लम्बे अरसे से भाजपा से जुड़े होने के साथ ही वे दो मर्तबा भाजपा संगठन के सक्रिय सदस्य भी रहे हैं। विकास कार्य इनकी प्राथमिकता रहे हैं। लाखा से लेकर पूंजीपथरा तक उद्योगों के साथ-साथ आम लोगों के बीच उनकी काफी मजबूत पकड़ है। हाल ही मे भाजपा के सदस्यता अभियान मे भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभायी थी। नेत्रानंद का मूलतः रानीगुढ़ा पैतृक ग्राम है। गौंटिया परिवार से होने के कारण लोगों के बीच उनकी व उनके परिवार की अच्छी छवि है। अघरिया बाहुल्य क्षेत्र मे यदि इनके ऊपर पार्टी दांव लगाती है तो निश्चित ही सफलता हाँथ लग सकती है। पार्टी के लिये ये विनिंग कैंडीडेट साबित हो सकते है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार आज शाम तक संदेह के बादल छांटने के आसार हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री महोदय की भी रूचि इस क्षेत्र को लेकर है। चूँकि कल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है, इसलिए पार्टी आज शाम तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर सकती है, और यदि पेंच फंसा तो फिर मुक्त भी घोषित कर सकती है।


