रायगढ़ । नगर में हिन्दू समाज के आव्हान पर सर्व हिन्दू समाज एकता मंच के बैनर तले बांग्लादेश सरकार और बांग्लादेशी जिहादियों द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के ऊपर हो रहे वीभत्स अत्याचार एवं इस्कॉन मन्दिर के संत चिन्मय दास जी को कारावास में बंद किये जाने के विरोध मे आक्रोश प्रदर्शन के लिये सनातनियों के द्वारा एक विशाल जनसमूह के साथ दिनांक 03 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को दोपहर ठीक 12 बजे से स्थान बेटी बचाओ चौक (स्टेशन चौक) रायगढ़ से प्रारंभ होकर आक्रोश रैली कलेक्ट्रेट रायगढ़ में समापन होना है।
ज्ञात हो कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से ही लगातार कट्टरपंथियों, जेहादियों के द्वारा अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है। बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं के घरों में घुसकर मारपीट, लूटपाट व महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पड़ोसी देश में हिन्दुओं के साथ हो रही इस बर्बरता से सर्व हिन्दू समाज दुखी है व आक्रोशित है। हिन्दू समाज की मांग है कि केंद्र सरकार तत्काल इस विषय मे कड़ा कदम उठाते हुए बांग्लादेश की यूनुस सरकार से वहाँ रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के साथ हो रही इस बर्बरता पर रोक लगाने व उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करे।
सभा के उपरांत जनसमूह द्वारा महारैली के रूप में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला कलेक्टर रायगढ़ को कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।सभी हिन्दू भाई, बहन, सभी समाज के अध्यक्ष /पदाधिकारियों से,सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से,सभी दुर्गा उत्सव समितियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर भारत सरकार से आग्रह करे। भारत सरकार बांग्लादेश के जेहादियों,आंतकियो एवं बांग्लादेश सरकार पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यवाही का दबाव बनाए और ऐसी शक्तियों का दमन करे।